Showing posts with label CSC. Show all posts
Showing posts with label CSC. Show all posts
Saturday, May 23, 2020
Saturday, May 18, 2019
जमीन की खाता-खतौनी या नकल कैसे देखे
आज मैं
बताऊंगा कि आप अपनी जमीन की खाता खतौनी को कैसे
निकाल व चेक कर सकते हैं अपने
मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा इससे आप यह चेक कर सकते
हैं
कि आप की जमीन के कागजों में ऑनलाइन किसका नाम व किसके नाम पर आप की जमीन है यदि आप की जमीन गलत नाम से लिखी हुई है तो तो आप इसे सही करवा सकते हो तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा|
कि आप की जमीन के कागजों में ऑनलाइन किसका नाम व किसके नाम पर आप की जमीन है यदि आप की जमीन गलत नाम से लिखी हुई है तो तो आप इसे सही करवा सकते हो तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा|
Friday, May 17, 2019
Important Link
Check
Aadhaar Status
|
|
Download
Aadhaar
|
|
Aadhaar Card Update (Address only)
|
|
Check Aadhaar Update Status
|
|
Check Aadhaar with Bank Account
Status
|
|
Find Aadhaar No
or EID
|
|
mAadhaar App
|
|
Aadhaar official Website
|
How to Download Aadhaar Card
Password for Aadhaar Card PDF open
आधार कार्ड open करने के लिए एक पासवर्ड मांगता है वो पासवर्ड इस प्रकार है :
1.यदि किसी का नाम Mohit Kumar है और जन्मदिन 24-08-1999 है, तो उसका Password होगा “MOHI1999” इसमें से पहला 4 Digit नाम के पहले 4 Word होंगे और अंतिम 4 Digit जन्मदिन का साल होगा.
2.अगर किसी का नाम Jay Kumar है और जन्मदिन 22-04-1997 है. तो उसका Password होगा “JAYK1997” इसमें 3 Digit उसके नाम का होगा और और 1 Digit उसके Surname का पहला Word और बाकि के 4 Digit जन्मदिन का साल होगा.
3.अगर किसी का नाम P. Singh है और जन्मदिन 10-08-1994. तो उसका Password होगा “P.SI1994” इसमें 2 Digit नाम से होंगे और 2 Digit Surname से होगा. बाकि के 4 जन्मदिन साल के होंगे
4.अगर किसी का Ram है और और जन्मदिन 04-07-1996. तो इस Case में Aadhaar Card का Password 7 Digit का हो जायेगा “RAM1994” जिसमे से 3 Digit उसके नाम का होगा और 4 Digit जन्मदिन का साल होगा.
SUBSCRIBE करे हमारे चैनल को
MAKE PAN CARD IN 3 DAYS WITH OUT SENDING DOCUMENT
आज हम आपको बताएंगे कि
बिना डॉक्यूमेंट भेजें 3 दिन में पैन
कार्ड कैसे आ सकते हैं इसके लिए आप के पास आधार कार्ड होना जरूरी है और उस में
मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है
बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के इस तरह पैन कार्ड नहीं बना सकते अगर आपका MOBILE नंबर आधार से रजिस्टर नहीं है तो आपको DOCUMENT भेज कर ही पैनकार्ड बनाना होगा |
बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड के इस तरह पैन कार्ड नहीं बना सकते अगर आपका MOBILE नंबर आधार से रजिस्टर नहीं है तो आपको DOCUMENT भेज कर ही पैनकार्ड बनाना होगा |
लेकिन यह पैन कार्ड केवल 3
दिनों में आपकी ईमेल ID पर मिल
जाएगा और 15 दिन के अंदर आपको आपके
एड्रेस पर डाक द्वारा प्राप्त हो जाएगा |
इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना
होगा | - CLICK HERE
यह एनएसडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट है और इस पर
अपनी जरूरी जानकारी फिल करनी होगी |
जैसे कि एप्लीकेशन टाइप में New pan -indian citizen
(from 49A) कैटेगरी में INDIVIDUAL और अन्य नाम फर्स्ट नेम व लास्ट नेम ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर इसके बाद
कैप्चर को भरकर सबमिट करना होगा |
इसके बाद आपको एक टोकन
नंबर मिल जाएगा उसे नोट कर ले और CONTINUE पर क्लिक कर दे
उसके बाद आपसे आधार नंबर
मांगेगा वह फिल कर दे और अपनी डिटेल चेक कर ले और फिर अपने पिता का नाम और अपना जेंडर सिलेक्ट कर दे इसके
बाद आप को NEXT करना होगा
NEXT करने के बाद SOURCE OF INCOME में NO INCOME SELECT करे फिर एड्रेस डिटेल पूछेगा उसमें आपको
कुछ नहीं करना है सीधा NEXT कर देना
उसके
बाद आपको स्टेट चुनना है फिर CITY और अपना सर्किल
चुनना है
उसके बाद नीचे अपना PALCE FILL करके और सबमिट कर
दे
फिर आपके सामने पूरा फॉर्म फिल अप होकर आ जाएगा उसमें चेक कर ले अपनी सभी
जानकारी चेक कर लें इसके बाद PROCCED के बटन पर क्लिक
करें फिर ऑनलाइन पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के लिए PROCCED TO PAYMENT पर क्लिक करें
इसके बाद ONLINE पेमेंट पर क्लिक करके I AGREE पर टिक करके PROCCED TO PAYMENT पर क्लिक करें
इसके बाद आपको बैंक की वेबसाइट
पर ले जाएगा उस में जिस MODE से आप पेमेंट
करना चाहता है जैसे डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई ETC चुनकर पेमेंट कर ले
उसके बाद पेमेंट सक्सेस फुल
हो जाने के बाद आपको ऑथेंटिकेट का ऑप्शन मिलेगा ऑथेंटिकेट करने के बाद आपको एक नई
वेबसाइट पर ले जाएगा उसमें आपका आधार वेरीफिकेशन होगा आधार ओटीपी पर क्लिक करें और
OTP आपके मोबाइल नंबर पर आ जाएगा और उसे डालने के
बाद SUBMIT कर दे
उसके बाद दोबारा आपसे अगली वेबसाइट पर
आधार नंबर मांगेगा और फिर आपको आधार नंबर डालने के बाद आधार के द्वारा एक ओटीपी और
आएगा उसे भरने के बाद SUBMIT पर क्लिक कर दे
उसके
बाद आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर आपका फॉर्म आपके सामने आ जाएगा उसे आपको कहीं
भेजने की जरूरत नहीं है
अपना फॉर्म डाउनलोड कर ले
और उसे संभाल कर रख ले आपका पैनकार्ड 4 वर्किंग DAYS में आपको ईमेल
पर आपका पैन कार्ड आ जाएगा और 15
दिन के अंदर आपके एड्रेस
पर पोस्ट द्वारा फिजिकली पैन कार्ड आ जाएगा बिना डॉक्यूमेंट भेजें |
उस पर आपका
फोटो वही आयगा जो आपके आधार कार्ड में है और SIGNATURE आपको उस पर आयी सफ़ेद पट्टी पर BALL BLACK पेन से करने होगे यह पैन कार्ड ORIGNAL है और सभी जगह मान्य होगा |
SUBSCRIBE करे हमारे चैनल को
Tuesday, May 14, 2019
यू पी का बिजली का बिल घर बैठे चेक करें
उसके बाद आपको Rural (ग्रामीण) तथा Urban (शहरी) दो ऑप्शन मिलेंगे उसमें आप जिस क्षेत्र का जमा करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दे
उसके बाद अगला लिंक आएगा बिल भुगतान देखे पर क्लिक करें
बैंक में scholarship,पेंशन ,सैलरी चेक करे (10-15 दिन पहले ) क्लिक करे
और फिर अपने बिल का अकाउंट नंबर और Captcha भरकर सबमिट कर दे
Download YouTube video without any app
इसके बाद आपका बिल दिख जाएगा उसे आप यहां से जमा भी कर सकते हैं और उसकी पिछले रसीद भी देख सकते हैं |
मिल की पर्ची गन्ना व भुगतान कैसे देखे क्लिक करे
SUBSCRIBE करे हमारे चैनल को
Thursday, January 25, 2018
Digipay क्या है -
NPCI और इंडसइंड बैंक के सहयोग से CSC ने देश भर में सभी CSC पर AEPS लॉन्च की है। यह प्रणाली एक व्यक्ति की आधार प्रमाणीकरण पर आधारित है, जो किसी भी धोखाधड़ी और दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के खतरे को खत्म करती है। आधार इसके लाभार्थी को 'कभी भी, कहीं भी' प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करेगा।इसका उद्देश्य सीएससी को देश के दूर-दराज और बैंकिंग वंचित क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की जरूरतों को पूरा करना है । DigiPay आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से लेनदेन का एक सरल, सुरक्षित और सहज तरीका है।
Digipay Registration Process
सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से सभी Digipay
के डाउनलोड
कर ले इन सभी को डाउनलोड करना जरुरी है और आपके पास Fingerprint डिवाइस का होना
जरुरी है और वो RD सर्विस से रजिस्टर होनी चाहिए अगर आपकी डिवाइस रजिस्टर नहीं है
तो उसे रजिस्टर कर ले फीस जमा करके उसके बाद सभी सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उन
सभी को अपने कंप्यूटर में अगर rar फाइल है
तो एक्सट्रेक्ट कर ले फिर सभी को इनस्टॉल करे |सबसे पहले
·
Biometric Driver
·
RD service
Driver
·
Java
·
Visual C++
·
Digipay Application
ये सॉफ्टवेयर अगर इसी क्रम में
इनस्टॉल करेगे तो अच्छा होगा सभी इनस्टॉल हो जाने के बाद कंप्यूटर रीस्टार्ट कर दे | open होने के बाद फिंगरप्रिंट डिवाइस कंप्यूटर में
लगाये अगर एक फाइल open होती है तो उस पर ok कर दे | फिर digipay के आइकॉन पर राईट
क्लिक करके run as administrator पर open
करे |
अगर no device with rd service detecated लिखा आ
रहा है तो इसके solution के लिए यहाँ करे ClickHere
अगर सीधा open होता है तो सबसे
पहले CSC ID और आधार नंबर भरे और PROCEED करे AADHAR से रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा उसको डालकर VALEDATE OTP करे थोडा टाइम लगेगा फिर उसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन करे फिर CLOSE हो जायेगा पीर दोबारा ओपन करे और CSC ID भरे और फिंगरप्रिंट स्कैन करे आपका DIGIPAY रेडी है
अगर कंप्यूटर ऑफ करके ऑन करने पर भी no device with rd service detecated लिखा आ रहा है तो वहा क्लिक करके solution देख ले |
Digipay Commission list की लिए यहाँ क्लिक करे Click Here
How to Register Digipay on Mobile - Click Here