Showing posts with label DIGIPAY. Show all posts
Showing posts with label DIGIPAY. Show all posts

Saturday, May 23, 2020

Digipay transaction amount exceed limit error solution

अगर आपके Digipay मे "transaction amount exceed limit" की Error आ रही है या आप किसी भी बैंक की Transaction की लिमिट देखना चाहते हो | 


हम Digipay से एक दिन मे या एक महीने मे कितनी Transaction कर सकते है तो  नीचे दी गई लिस्ट मे Day wise ओर Month Wise Transaction लिमिट देख सकते है इस लिस्ट मे सभी बैंकों की डीटेल दी गई है। 


Saturday, October 27, 2018

HOW TO RESISTER DIGIPAY ON MOBILE




             HOW TO RESISTER DIGIPAY ON MOBILE

 
आपको पता होगा कि अब मोबाइल एप्लीकेशन DIGIPAY  प्ले स्टोर पर भी  आ चुका है तो आज हम आपको बताएंगे कि आप मोबाइल पर DIGIPAY एप्लीकेशन किस प्रकार इंस्टॉल कर सकते है  आपको सबसे पहले मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर DIGIPAY का official  एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा ध्यान रखें कि आपको DIGIPAY का  official  एप्लीकेशन ही डाउनलोड करना होगा गूगल प्ले स्टोर  पर  अनेक  FAKE एप्लीकेशन उपलब्ध है|




Official Digipay एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां  क्लिक करें


अब  आपको एप्लीकेशन अपने एंड्रॉयड मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है

अपने मोबाइल में DIGIPAY एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेगे तो उसको ओपन करने पर आपको एक ERROR दिखाई देगी (NO RD SERVICE PACKAGE FOUND ERROR)


इस के लिए आपको अपने मोबाइल के गूगलप्ले  स्टोर से  RD SERVICE  इंस्टॉल करनी होगी यदि आप पर MORPHO की डिवाइस है तो आपको MORPHO की  RD SERVICE  इंस्टॉल करनी होगी तथा आपके पास MANTRA की डिवाइस है तो आपको MANTRA  की RD SERVICE इंस्टॉल करनी होगी अगर इनसे अलग device है तो उसकी RD service एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी होगी |


MORPHO  की RD SERVICE  डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

MANTRA की RD SERVICE डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें


आप अपनी  RD SERVICE को डाउनलोड कर लेना है



अब आपको अपनी biomatric divice को अपने मोबाइल में लगाकर DIGIPAY एप्लीकेशन को open करेगे ध्यान दे आपका मोबाइल OTG SUPPORT हो तो आप तब ही अपने मोबाइल में DIGIPAY एंड्राइड version चला सकते |




अब आपके सामने SIGN UP का OPTION आयेगा तो आपको CSC ID एवं अपना आधार नंबर डालना होगा तथा टिक लगाकर proceed पर क्लिक करना होगा







अब आपको एक OTP आयगा उसको ENTER कर VIRIFY कर देना | अब आप अपना FINGER स्कैन करना होगा|




अब आपको CSC ID डालकर अपना FINGER स्कैन  SIGN IN करना होगा |


अब आपके सामने DIGIPAY ओपन हो जायेगा | अब आपको इसमे कुछ ओर एंटरी FILL नहीं करने होगी अब आप COUSTMER के पैसे WITHDRAWAL एवं BALANCE चेक कर सकते हो |

Digipay New Commission list = Click Here

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में  DIGIPAY को RESITER कैसे करे यंहा क्लिक करे





Thursday, January 25, 2018

How to Register Digipay on Desktop


Digipay क्या है -



NPCI और इंडसइंड बैंक के सहयोग से CSC ने देश भर में सभी CSC पर AEPS लॉन्च की है। यह प्रणाली एक व्यक्ति की आधार प्रमाणीकरण पर आधारित है, जो किसी भी धोखाधड़ी और दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के खतरे को खत्म करती है। आधार इसके लाभार्थी को 'कभी भी, कहीं भी' प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करेगा।इसका उद्देश्य सीएससी को देश के दूर-दराज और बैंकिंग वंचित क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की जरूरतों को पूरा करना है । DigiPay आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से लेनदेन का एक सरल, सुरक्षित और सहज तरीका है।



Digipay Registration Process

सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से सभी Digipay के डाउनलोड कर ले इन सभी को डाउनलोड करना जरुरी है और आपके पास Fingerprint डिवाइस का होना जरुरी है और वो RD सर्विस से रजिस्टर होनी चाहिए अगर आपकी डिवाइस रजिस्टर नहीं है तो उसे रजिस्टर कर ले फीस जमा करके उसके बाद सभी सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उन सभी को अपने कंप्यूटर में अगर  rar फाइल है तो एक्सट्रेक्ट कर ले फिर सभी को इनस्टॉल करे |सबसे पहले
·         Biometric Driver
·         RD service  Driver
·         Java
·         Visual C++
·         Digipay Application
ये सॉफ्टवेयर अगर इसी क्रम में इनस्टॉल करेगे तो अच्छा होगा सभी इनस्टॉल हो जाने के बाद  कंप्यूटर रीस्टार्ट कर दे | open होने के बाद फिंगरप्रिंट डिवाइस कंप्यूटर में लगाये अगर एक फाइल open होती है तो उस पर ok कर दे | फिर digipay के आइकॉन पर राईट क्लिक करके run as administrator पर open करे |



 अगर no device with rd service detecated लिखा आ रहा है तो इसके solution के लिए यहाँ करे ClickHere


अगर सीधा open होता है तो सबसे पहले CSC ID और आधार नंबर भरे और PROCEED करे AADHAR से रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा उसको डालकर VALEDATE OTP करे थोडा टाइम लगेगा फिर उसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन करे फिर CLOSE हो जायेगा पीर दोबारा ओपन करे और CSC ID भरे और फिंगरप्रिंट स्कैन करे आपका DIGIPAY रेडी है 

अगर कंप्यूटर ऑफ करके ऑन करने पर भी no device with rd service detecated लिखा आ रहा है तो वहा क्लिक करके solution देख ले |



 Digipay Commission list की लिए यहाँ क्लिक करे Click Here

How to Register Digipay on Mobile - Click Here


Sunday, January 21, 2018

About me


Created By-



Name-Rksaini
City-Muzaffarnagar
State-Uttar Pradesh
Country-India
Email-csc.mk12@gmail.com



DigiPay Commission List New

DigiPay Commission List Apply From Dec 2018










नोट - यह कमीशन लिस्ट बिना csc के कमीशन की है | csc VLE से कमीशन का 20% कमीशन लेती है |



किसी भी मूवी को HD में डाउनलोड करे फ्री में

       

  SUBSCRIBE करे हमारे चैनल को 


Digipay New Reistration Process Click Here
 HOW TO RESISTER DIGIPAY IN MOBILE- CLICK HERE
 APPLY PAN CARD WITHOUT SENDING ANY DOCUMENT - CLICK HERE

No Device with RD Services Detected Problem Solution

Error-"No Device with RD Services Detected" Problem Solution

Open C Drive > MorphoRdServiceL0Soft > MorphoRdServiceL0Soft > Ok


  1. अगर आपकी डिवाइस RD services से रजिस्टर है फिर भी No Device with RD Services Detected error आ रहा है तो -



 2. सबसे पहले आपको डिवाइस को अपने कंप्यूटर में लगाना होगा फिर C drive में जाना होगा वहा आपको MorphoRdServiceL0Soft नाम का फोल्डर दिखेगा उसे open करना होगा |





3. फिर आपको MorphoRdServiceL0Soft नाम की फाइल पर डबल क्लिक कर देना होगा |






4. उसके बाद डेस्कटॉप पर एक फाइल open होगी वहा ओके कर देना और बाद में दूसरी कम्पलीट की फाइल open होगी उसे OK कर देना |






सब प्रोसेस पूरा होने के बाद digipay open करना open हो जायेगा |

                                   

       
  SUBSCRIBE करे हमारे चैनल को 
















CSC New Registration Process

 

Important Links

Apply For new CSC registration
Check CSC registration Status
Digimail Login
CSC Login
Download CSC Certificate    (Only For Old VLE)
VLE Current Account Open
CSC Newsletter
CSC Official Website




CSC New Registration Process






सबसे पहले इस वेबसाइट को open करेClick Here

अपना आधार . डाले उसके बाद OTP सेलेक्ट करे फिर कैप्चा भरने के

बाद Submit कर दे |

आपके मोबाइल no पर OTP जायेगा fill करके submit कर दे उसके

बाद आपकी पूरी डिटेल open हो जाएगी



उसके बाद सेंटर की डिटेल भरे फिर बैंक डिटेल पैन कार्ड डिटेल और 

डॉक्यूमेंट अपलोड करे (पैन कार्ड कैंसिल चेक)    कैंसिल चेक क्या है 

उसके बाद अपने सेंटर की Geotagged Images  अपलोड करे

Geotagged Images बनाने के लिए सबसे पहले अपने सेंटर के बाहर

अन्दर से 1-1 फोटो ले |

उसके बाद इस वेबसाइट पर जाये Click Here  यहाँ अपना अकाउंट 

बनाये फिट उसे लॉग इन करे |



सेंटर का एड्रेस डाले और फोटो को अपलोड कर दे फिर फोटो 

डाउनलोड कर ले फोटो ज़िप फाइल में डाउनलोड होगा उसको एक्सट्रेक्

कर ले और अपलोड कर दे फॉर्म में अगले स्टेप में अपनी और सेंटर की 

डिटेल भर दे और फिर सबमिट कर दे आपको एक refrence no मिल 

जायेगा उसे अपने पास रख ले और status चेक करते रहे 1 से 2 महीने 

बाद आपको रजिस्टर Email Id पर digimail की  id और पासवर्ड मिल 

जायेगा उसे चेक करते रहे CSC ID और पासवर्ड उसी पर आएगा 

पासवर्ड आने के बाद लॉग इन कर ले|
                                       

       
  SUBSCRIBE करे हमारे चैनल को 


Click Here