Thursday, January 25, 2018

How to Register Digipay on Desktop


Digipay क्या है -



NPCI और इंडसइंड बैंक के सहयोग से CSC ने देश भर में सभी CSC पर AEPS लॉन्च की है। यह प्रणाली एक व्यक्ति की आधार प्रमाणीकरण पर आधारित है, जो किसी भी धोखाधड़ी और दुर्भावनापूर्ण गतिविधि के खतरे को खत्म करती है। आधार इसके लाभार्थी को 'कभी भी, कहीं भी' प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान करेगा।इसका उद्देश्य सीएससी को देश के दूर-दराज और बैंकिंग वंचित क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की जरूरतों को पूरा करना है । DigiPay आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से लेनदेन का एक सरल, सुरक्षित और सहज तरीका है।



Digipay Registration Process

सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक से सभी Digipay के डाउनलोड कर ले इन सभी को डाउनलोड करना जरुरी है और आपके पास Fingerprint डिवाइस का होना जरुरी है और वो RD सर्विस से रजिस्टर होनी चाहिए अगर आपकी डिवाइस रजिस्टर नहीं है तो उसे रजिस्टर कर ले फीस जमा करके उसके बाद सभी सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उन सभी को अपने कंप्यूटर में अगर  rar फाइल है तो एक्सट्रेक्ट कर ले फिर सभी को इनस्टॉल करे |सबसे पहले
·         Biometric Driver
·         RD service  Driver
·         Java
·         Visual C++
·         Digipay Application
ये सॉफ्टवेयर अगर इसी क्रम में इनस्टॉल करेगे तो अच्छा होगा सभी इनस्टॉल हो जाने के बाद  कंप्यूटर रीस्टार्ट कर दे | open होने के बाद फिंगरप्रिंट डिवाइस कंप्यूटर में लगाये अगर एक फाइल open होती है तो उस पर ok कर दे | फिर digipay के आइकॉन पर राईट क्लिक करके run as administrator पर open करे |



 अगर no device with rd service detecated लिखा आ रहा है तो इसके solution के लिए यहाँ करे ClickHere


अगर सीधा open होता है तो सबसे पहले CSC ID और आधार नंबर भरे और PROCEED करे AADHAR से रजिस्टर मोबाइल पर OTP आएगा उसको डालकर VALEDATE OTP करे थोडा टाइम लगेगा फिर उसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन करे फिर CLOSE हो जायेगा पीर दोबारा ओपन करे और CSC ID भरे और फिंगरप्रिंट स्कैन करे आपका DIGIPAY रेडी है 

अगर कंप्यूटर ऑफ करके ऑन करने पर भी no device with rd service detecated लिखा आ रहा है तो वहा क्लिक करके solution देख ले |



 Digipay Commission list की लिए यहाँ क्लिक करे Click Here

How to Register Digipay on Mobile - Click Here


Click Here