Book Railway Tatkal Ticket in 20 second
जिस ट्रिक के बारे में मै आपको बता रहा हु वो केवल कंप्यूटर में google chrome में चलेगी इसके लिए गूगल के एक एक्स्टेन्शन की जरुरत होगी उसका लिंक नीचे है -
myRailinfo IRCTC Tatkal Ticket Autofill - Click Here
या आप google पर नाम डाल कर भी सर्च कर सकते हो इस autofill को chrome में add करना होगा यह साइज़ में बहुत ही छोटा है और फ्री भी है | ऐड हो जाने के बाद यह chrome में राईट साइड में सबसे ऊपर दिखेगा (नीले रंग का )
जब भी आपको टिकेट बुक करना हो तो तत्काल टिकेट 10:00 AM AC के लिए और 11:00 AM slipper की लिए बुक होने शुरु होते है आपको कुछ देर पहेले ही इसमें डिटेल fill करके रख लेनी है |
डिटेल fill करने के लिए आपको राईट साइड में नीले ट्रेन के आइकॉन पर क्लिक करना होगा फिर एक वेबसाइट open होगी उसके बाद आपको IRCTC Tatkal AutoFill Form पर क्लिक करना होगा फिर फॉर्म खुल जायेगा उसमे सभी डिटेल भरनी है |
अगर आपके पास IRCTC की ID और पासवर्ड नहीं है तो Click Here
- IRCTC id व password
- travel detail (From- To- Date- Train No- Class-Sl)
- Select Quota - Tatkal
- Passenger Details ----select ticket 1 (name age sex berth )
- then tick Save Passenger List box
- Fill Mob No.
- Fill Payment Option
- Payment mode--- select Debit Card with PIN
- Bank
- Card Type
- Expiry Date
- CVV (Back on The Card 3 Digit)
- PIN
- Name on card
इसके बाद ऊपर Chrome Plugin Installed पर क्लिक करे -
ये करना जरुरी है फिर 11:00 पहले IRCTC Click Here की वेबसाइट पर जाये वहा आपकी id पासवर्ड आटोमेटिक fill हो जायेगा आपको केवल Captcha भरना है ठीक 11:00 बजने से थोडा पहले login करना है सारी डिटेल अपने आप fill होती जाएगी बाद में जो ट्रेन आपने सेलेक्ट करी है वहा SL पर Red रंग आएगा फिर टाइम देखे अगर 11 बजने में कुछ सेकंड है तो अभी उस पर क्लिक न करे red SL पर जब टाइम पूरा हो जाये वहा क्लिक कर दे फिर सभी डिटेल अपने आप fill होती जायेगा बस आपको जल्दी से सभी Captcha fill करते जाने है आर आपका टिकट बहुत ही कम समय में बुक हो जायेगा लेकिन टिकट बुक करने के लिए इन्टरनेट की अच्छी स्पीड होनी चाहिए |
No comments:
Post a Comment
Please Do not enter any spam link in the comment box.