Book General Railway Ticket
आज मैं आपको यह बताऊँगा की आप General टिकिट को कैसे बुक कर सकते है ओव भी घर बैठे |
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट जाये Click here
फिर अपना login id और पासवर्ड enter करे फिर captcha भर कर login करे |
अगर आपके पास IRCTC की login id और पासवर्ड नहीं है तो यहाँ क्लिक करे Click here
login होने के बाद लेफ्ट साइड में ऊपर Select Favourite Journey List में from station , To station journey date फिल करे और submit कर दे |
फिर आपके सामने ट्रेनों की लिस्ट आ जाएगी उन में से जिस भी ट्रेन में आप जाना चाहते है उसी की क्लास select करे जैसे यदि आप AC की क्लास में जाना चाहते है तो उन में से 1A , 2A , 3A आदि का चयन करे और यदि आप sleeper क्लास में जाना चाहते है तो SL का सेलेक्ट करे |
उसके बाद आपके सामने चार्ज आ जायेगा total fare में तथा उसके उपर सिटो की जानकारी होगी अगर आपकी दी गई date में सिट है तो वहा AVAILABLE लिखा आयेगा अगर AVAILABLE की जगह कुछ और लिखा आ रहा है तो जैसे (WL, RAC, आदि ) तो ट्रेन में सिट नहीं है इस स्थिति दूसरी ट्रेन का भी चयन कर सकते है तथा date भी बदल सकते है यदि आप चाहते हो |
यदि AVAILABLE लिखा आ जाये तो book now पर क्लिक करे |
फिर आगे आप से passenger details मांगेगा| उस में
- Name
- Age
- Gender
- Berth
भरे इसके बाद निचे मोबाइल नंबर व captcha भर कर Next कर दे |
आगे फिर Payment Option आएगा उसमे Debit Card या Net banking को सेलेक्ट करके बैंक चुन कर पेमेंट कर दे |
पेमेंट हो जाने के बाद टिकेट को डाउनलोड कर ले |
और आपका टिकेट बुक हो गया |
No comments:
Post a Comment
Please Do not enter any spam link in the comment box.