जमीन की खाता-खतौनी या नकल कैसे देखे
आज मैं
बताऊंगा कि आप अपनी जमीन की खाता खतौनी को कैसे
निकाल व चेक कर सकते हैं अपने
मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा इससे आप यह चेक कर सकते
हैं
कि आप की जमीन के कागजों में ऑनलाइन किसका नाम व किसके नाम पर आप की जमीन है यदि आप की जमीन गलत नाम से लिखी हुई है तो तो आप इसे सही करवा सकते हो तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा|
कि आप की जमीन के कागजों में ऑनलाइन किसका नाम व किसके नाम पर आप की जमीन है यदि आप की जमीन गलत नाम से लिखी हुई है तो तो आप इसे सही करवा सकते हो तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा|
2.आपको एक ऐसी वेबसाइट ओपन होगी जिसमे आप राजस्व ग्राम खतौनी का कोड या खतौनी(अधिकार अभिलेख )की नकल देखे या खतौनी अंश निर्धारण की नक़ल देखे में किसी पर भी क्लिक कर सकते हो में आपको राजस्व ग्राम खतौनी का कोड पर ही क्लिक करने को कहूँगा |
3.आपके
सामने एक ऐसा विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपने जिले या जनपद को चुनना है|
अब
आपके सामने साइड में आपके जिले की तहसीलें आ जाएंगी उसमें आपको अपनी तहसील पर
क्लिक करना है तहसील पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने अपने गांव या कस्बे
पर क्लिक करना होगा |
डिलीट डाटा को वापस (रिकवर ) करे
डिलीट डाटा को वापस (रिकवर ) करे
4. अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आप के पास अपने जमीन का
खसरा या गाटा संख्या द्वारा खोज सकते हैं खाता संख्या हो तो आप इसके द्वारा खोज सकते हैं यदि इनमें से कुछ
ना हो तो आप खातेदार के नाम के द्वारा खोज सकते हो इसके लिए आपको खातेदार के नाम
पर खोजे पर क्लिक करने के बाद इसमें जिसके नाम जमीन है उसका नाम भरना होगा उसका नाम भरने के बाद अब आपके
सामने नीचे बहुत से नाम आएंगे जो आप का नाम और पिता
का नाम से मैच करता उस पर क्लिक करके इसके बाद उदाहरण देखे पर
क्लिक करें
5.अब आपके सामने एक पेज होगा जिसमें कैप्चा
फील करके continue पर क्लिक करना होगा|
किसान मिल की पर्ची व भुगतान कैसे देखे
किसान मिल की पर्ची व भुगतान कैसे देखे
6.इसके बाद अब आपके
सामने जमीन का खाता वितरण आ जाएगा इसमें आपको अपना नाम एवं
आपके परिवार में से कुछ सदस्यों के नाम होगे जिसकी जमीन आप की जमीन के पास है यही
आप की जमीन के नकल या फरद है|
नोट :- यह नकल अप्रमाणित है यदि आपको प्रमाणित नकल चाहिए तो आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर निकलवा सकते हो |
No comments:
Post a Comment
Please Do not enter any spam link in the comment box.