Tuesday, May 14, 2019

kissan गन्ना पर्ची कैसे देखे




                          मिल की गन्ना पर्ची  व भुगतान कैसे देखे




आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने गन्ने की पर्ची इंटरनेट के द्वारा कैसे देख सकते हैं यदि आप की पर्ची सेंटर से गुम या खो जाए या कुछ अन्य कारण से आपको नहीं मिली तो आप इंटरनेट से कैसे उस पर्ची व उसका नंबर प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी पर्ची को आसानी से तुलवा सकते हो तो  आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करने होगे |


1.. आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उस वेबसाइट पर जाना होगा |


     website to visit :- क्लिक करे 



2..  आपके सामने  एक  विंडो ओपन होगी जिसमें आपको कैप्चा भरकर पुष्टि करें पर क्लिक करें आगे बढ़ना है |





 
बैंक में scholarship,पेंशन ,सैलरी चेक करे(10-15 दिन पहले ) क्लिक करे 



3.. अब आपको अपने  रीजन ( एरिया) की फैक्ट्री जैसे  पूर्वी उत्तर प्रदेश ,केंद्रीय उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार रीजन ( एरिया) से आते हो उस पर क्लिक करें अपने गन्ना मिल 
 को सिलेक्ट करे |





4.. आपके सामने एक पेज ओपन होगा उसने आपको लॉगइन पर क्लिक करे |









         डिलीट डाटा को वापस (रिकवर ) करे क्लिक करे 


5..  किसान लॉगइन  पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा |


 6.. अब आपके सामने विंडो ओपन होगी उसमें सबसे पहले आप अपने गन्ने वर्ष का चयन करें जैसे 2019 -20 चयन करने के बाद  कुछ लोडिंग होगी तथा अपने आप अब आपको अपनी समिति जहां पर आपका गन्ना मिल है कुछ लोडिंग के बाद नीचे अब अपना क्रय केंद्र चुनना है जहां आपका गन्ना तुलता या  गन्ना सेंटर है हम अपने गांव को चुने अब नीचे आपके सामने आपके गांव के सभी किसानों के नाम आ जाएंगे जिसमें आपको अपने नाम  को  या जिसके नाम से पर्ची आती उसका नाम सिलेक्ट करें तथा (आप नीचे गांव के कोड तथा किसान कोड से भी सर्च कर सकते हैं यदि आपको गांव के कोड तथा किसान कोड से करना है तो आपको ऊपर की डिटेल  सिलेक्ट नहीं करनी होगी ) फिर आप नीचे कैप्चर को भर कर के गन्ना संबंधित सूचना प्राप्त करें पर क्लिक करें 







7.. आपके सामने आपकी सारी डिटेल आ जाएगी जिसमें आपका नाम तथा ग्राम का नाम सभी डिटेल आ जाएंगी अब आपको नीचे टिकट पर क्लिक करे|






8..  सभी तुली पर्ची एवं कुछ दिनों में आने वाली पर्ची की डिटेल देख सकते हैं जिसमें उस पर्ची का नंबर एवं किस दिनांक में तुलने वाली है यदि यह पर्ची आपको निकालनी है तो आप साइड में  प्रिंट के सिंबल पर क्लिक करके आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपको अपने अकाउंट के अंतिम चार अंक को को भरकर प्रिंट  पर क्लिक करके अपनी पर्ची निकाल सकते हैं (नोट अपने अकाउंट का वही नंबर दीजिए जिसमें आपका भुगतान आता हो) 





 Download YouTube video without any app क्लिक करे 



9.. यदि आपको भुगतान का ब्यौरा देखना है तो आप भुगतान के ब्यौरा पर क्लिक करके वहीं बैंक का संपूर्ण नंबर डालकर ओके पर क्लिक करके आप अपने भुगतान का ब्यौरा देख सकते हैं गन्ना रसीद पर क्लिक करके आप यह जान सकते हैं कि हमारी पर्ची कितने रुपए एवं कितने कुंटल की हुई सभी डिटेल इससे जान सकते हैं यदि आप गन्ना कैलेंडर पर क्लिक करते हैं तो आपका गन्ना कैलेंडर आपके सामने  आ जाएगा |





10.. आप इससे बहुत सी जानकारी प्राप्त कर सकते  हैं यदि आपकी कोई भी पर्ची आपके सेंटर पर आने से पहले आप सारी डिटेल ले करके अपने पर्ची को टाइम के अनुसार तुलवा सकते हो |


   Check Electricity Bill at home क्लिक करे 

                                                   

       
  SUBSCRIBE करे हमारे चैनल को 


No comments:

Post a Comment

Please Do not enter any spam link in the comment box.

Click Here