इन्टरनेट मीटर को लैपटॉप या कंप्यूटर में कैसे लगाये
मैं आपको यह बताऊंगा कि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंटरनेट स्पीड को देखने के लिए इंटरनेट मीटर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के टास्क बार में कैसे लगाते हैं तो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा
उसके बाद आपके सामने ऐसा इंटरफेस ओपन होगा आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे तो यदि आपकी विंडो 32 बिट है तो आपको ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यदि आपकी विंडो 64 बिट की है तो आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
उसके बाद आपके सामने डाउनलोडिंग होनी स्टार्ट हो जाएगी
जमीन की खाता-खतौनी या नकल कैसे देखे bhulekh क्लिक करे
तो आपको इसको इंस्टॉल करने से पहले इसकी कुछ सेटिंग्स को समझना जरूरी है क्योंकि इसकी सेटिंग के बिना यह आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं होगा तो आपको सबसे पहले इस पर राइट क्लिक करना होगा राइट क्लिक करने के बाद नीचे इसकी प्रॉपर्टी पर क्लिक करना होगा
आपके एक ऐसा इंटरफेस ओपन उसने आपको compatibility पर क्लिक करके नीचे run this program पर टिक करना होगा उसके बाद आपको नीचे अप्लाई ओके पर क्लिक करना होगा
अब आप इसको इंस्टॉल कर सकते हैं ( इसकी कुछ सेटिंग अभी बाकी है )
इंस्टाल करने के बाद आपके सामने ये स्क्रीन SHOW करेगा तो आपको ओके पर क्लिक करना होगा
इंस्टॉल करने के बाद इंटरनेट मीटर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर टास्क बार मैं show हो जाएगा तथा यह इंटरनेट स्पीड को नहीं दिखाएंगा
तो आपको इसके ऊपर राइट क्लिक करके configuration करना होगा
अब आपके सामने ऐसी स्क्रीन जिसमें आपको नेटवर्क इंटरफेस मैं आपको बहुत ऑप्शन मिलेंगे उसने आपको वह सिलेक्ट करना है जो भी आपके एडॉप्टर का नेम है उसको सिलेक्ट करने के बाद आप ओके पर क्लिक कर देंगे
ration कार्ड की लिस्ट व अपने राशन कार्ड को देखे क्लिक करे
अब आपके सामने यह इंटरनेट मीटर पूरी तरह से वर्क करने लगेगा |
No comments:
Post a Comment
Please Do not enter any spam link in the comment box.