Wednesday, January 22, 2020

गन्ना पर्ची कैसे देखे


                                 मिल की गन्ना पर्ची  व भुगतान कैसे देखे


आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने गन्ने की पर्ची इंटरनेट के द्वारा कैसे देख सकते हैं यदि आप की पर्ची सेंटर से गुम या खो जाए या कुछ अन्य कारण से आपको नहीं मिली तो आप इंटरनेट से कैसे उस पर्ची व उसका नंबर प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी पर्ची को आसानी से तुलवा सकते हो |



तो  आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करने होगे |आपको सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर उस वेबसाइट पर जाना होगा |
 website to visit :- क्लिक करे




















क्लिक करने के बाद आपके सामने यह इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा तो आपको इस में साइड में E - GANNA ERP पर क्लिक करने होगा 






क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू TAB में LOGIN  पेज ओपन हो जायेगा तो आपको इस पेज को नीचे स्क्रोल करके आपके सामने आकडे देखे  पर क्लिक करना होगा जैसा आपको नीचे दिखाया गया है




  डिलीट  डाटा  को  फ्री  में  कैसे  रिकवर  करे  CLICK HERE




उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज ओपन हो जायेगा इस में आपको कैप्चा को डालना होगा कैप्चा फिल करने के बाद आपको व्यू पर क्लिक करना होगा


 



 अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इन्टरनेट मीटर कैसे लगाये  CLICK HERE




अब आपके सामने यह पेज refresh हो जायेगा और आपके सामने डिस्ट्रिक्ट  में आपने जिले को सेलेक्ट करना होगा और आगे आपको अपनी फैक्ट्री को सेलेक्ट करना होगा जिसमे आपका गन्ना जाता है उसको सेलेक्ट करने के बाद  अब आपको आगे आपना विलेज या गाँव को सेलेक्ट करना होगा 










अब आपको Grower में आपने नाम को या जिसकी भी आपको पर्ची या मिल की जानकारी को देखना है उस पर क्लिक करे






 क्लिक करने के बाद आपके सामने एक ऐसा इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमे आप  अपने गन्ना कलेंडर और अपनी गन्ना पर्ची का नंबर भी देख सकते है





 अगर आपको अपनी गन्ना पर्ची को देखना तो आपको सप्लाई टिकट पर क्लिक करना होगा तो आपके सामने आपकी सभी तुली पर्ची आ जाएगी   और आगे आने वाली पर्ची भी आप देख सकते है 





यदि आपको आपने गन्ना कलेंडर को देखना है तो आपको गन्ना कलेंडर पर क्लिक करना होगा और आपका गन्ना कलेंडर नीचे आपके गन्ना कलेंडर ओपन हो जायेगा |




 तो एस प्रकार इस के द्वारा आप आपनी गन्ने की पर्ची की बहुत सी जानकारी ले सकते है अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से धन्यवाद 

  SUBSCRIBE करे हमारे चैनल को 


No comments:

Post a Comment

Please Do not enter any spam link in the comment box.

Click Here